Uttarakhand Public Service Commission ने ऑफिसियल वेबसाइट @www.psc.uk.gov.in के माध्यम से 238 जेल वार्डन पद पर स्त्री और पुरुष के लिए अधिसूचना जारी किया है इच्छुक उम्मीदवार फॉर्म की आखिरी तारीख से पहले इस UKPSC Bharti को भर सकते है | सैलरी, योग्यता, फी आदि की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें |
UKPSC Jail Warden Recruitment 2022
संक्षिप्त विवरण
विभाग का नाम | उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) |
भर्ती बोर्ड | उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग |
UKPSC Advt No | 07/E-2/DR/JW/2022-23 |
पद का नाम | जेल गार्ड (Jail Warden) Male/Female |
सीटों की संख्या | 238 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
जॉब लोकेशन | उत्तराखंड राज्य |
एग्जाम नाम | Uttarakhand Jail Warden Exam 2022 |
श्रेणी | Sarkari Job |
UKPSC Official Website | www.psc.uk.gov.in |
UKPSC Jail Guard Recruitment 2022
उत्तराखंड जेल गार्ड ऑनलाइन आवेदन शुरुआत तिथि, अंतिम तिथि, UKSSSC Exam Date 2022, एवं अन्य जानकारी नीचे तालिका में दी गयी हैं
महत्वपूर्ण तिथी
अधिसूचना दिनांक | 08 नवंबर 2022 |
आवेदन शुरूआत तिथि | 15 नवंबर 2022 |
अंतिम तिथि | 05 दिसंबर 2022 |
परीक्षा तिथि | जल्द सूचित किया जायेगा |
एडमिट कार्ड (ukpsc admit card) जारी होने की तिथि | परीक्षा से पहले जारी होगा |
रिजल्ट घोषित तिथि | परीक्षा होने के बाद |
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आखरी तिथि | 05 दिसंबर 2022 (रात्रि 11:59:59 PM) |
इंटरव्यू (ukpsc interview) तिथि | अभी घोषित नहीं हुआ है ! |
Uttarakhand Jail Warden Jobs Application Fee Details
आरक्षण श्रेणी | आवेदन शुल्क | परीक्षा शुल्क | प्रवेश पत्र शुल्क |
---|---|---|---|
General / OBC | Rs. 0/- | × | × |
EWS | Rs. 0/- | × | × |
SC / ST | Rs. 0/- | × | × |
PH (Divyang) | Rs. 0/- | × | × |
UKPSC Uttarakhand Jail Warden (Bandi Rakshak) Vacancy Details
पद का नाम | कुल पद संख्या श्रेणी अनुसार | योग्यता |
---|---|---|
पुरुष जेल बंदी रक्षक | 214 (UR-113, SC-41, ST-8, OBC-30, EWS-22) | 12th Pass |
महिला जेल बंदी रक्षक | 24 (UR-12, SC-5, ST-1, OBC-4, EWS-2) | 12th Pass |
Uttarakhand Jail Warden Eligibility & Qualification Full Details
योग्यता की जानकारी
- सभी योग्यवर उम्मीदवार किसी भी हाई स्कूल से इण्टरमिडिएट (10+2) परीक्षा में पास होना चाहिए
- देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा का कार्यकारी ज्ञान होना आवश्यक है
- Height : 165 CMS
- Chest : 78.8-83.8 CMS
- बाकी जानकारी के लिए ऑफिसियल अधिसूचना पढ़ें
Age Limit For UKPSC
आयु सीमा (ukpsc age limit)
- न्यूनतम आयु: 21 वर्ष।
- अधिकतम आयु: 35 वर्ष।
- पुराने उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा की गणना 01/07/2020 के अनुसार की जाएगी
- नए उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा की गणना 01/07/2022 के अनुसार की जाएगी
- मानदंडो के अनुसार आयु में छुट दी जाएगी
Uttarakhand Jail Warden Salary Information
उत्तराखंड जेल बंदी रक्षक पदों पर जिन महिला-पुरुष अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा 3rd Pay लेवल के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा।
सैलरी/ Pay Scale | ₹ 21,700 – 69,100 (लेवल 3) |
How to fill ukpsc form
Ukpsc ऑनलाइन फॉर्म सफलतापूर्वक भरने से पहले उम्मीदवार इन सभी स्टेप को फॉलो जरुर करे
ukpsc apply online tips |
---|
1. अभ्यर्थी सबसे पहले बिभागीय ऑफिसियल वेबसाइट psc.uk.gov.in या https:// ukpsc.net.in पर जाए |
2. विज्ञापन को अवलोकन करने के बाद ukpsc.net.in के MenuBar जाकर How To Apply लिंक पर क्लिक करे |
3. How to Apply पेज पर Instructions for filling up online application form को सावधानीपूर्वक पढ़ने के पश्चात Apply Now बटन पर क्लिक करें । |
4. Apply Now पर क्लिक करने के पश्चात् Basic Information फार्म पर अपनी सही जानकारी भरकर | Login करने हेतु | Password बनाकर Continue पर क्लिक करें। |
5. Continue पर क्लिक करने के पश्चात फॉर्म पर भरी जानकारी Confirm Filled Information फॉर्म पर प्रदर्शित होगी। |
6. भरी हुई जानकारी का फिर से जाँच कर लें। यदि भरी हुई जानकारी सही है तो | have verified all the details entered by me in the registration form and wish to submit the same पर Tick कर Submit पर क्लिक करें, अन्यथा No, I want to change some details पर Tick कर Edit Data पर क्लिक करें एवं संशोधित detail भरने के पश्चात् पुनः Registration फार्म Submit करने की प्रक्रिया पूरी करें । |
7. Submit पर क्लिक करने के पश्चात स्क्रीन पर Primary Registration पूर्ण होने की जानकारी प्रदर्शित होगी एवं | Registered Mobile No. एवं Email पर Message प्राप्त होगा। तत्पश्चात् स्क्रीन पर Click here to login के लिंक पर क्लिक करें। |
8. Login करने के पश्चात Educational Details अथवा Proceed To Next Step बटन पर क्लिक कर फॉर्म पर Essential Educational Qualification के अंतर्गत High School, Intermediate एवं Graduation का सही विवरण भरकर Add Education Details आप्शन पर क्लिक करें । |
9. एक से अधिक Graduation, Post-Graduation के विवरण को भरने की स्थिति में Clear पर क्लिक कर Graduation / Post Graduation Details में Qualification Type में पुनः Graduation / Post Graduation का चयन कर विवरण भरकर Add Education Details पर क्लिक करें एवं प्रदर्शित अन्य जानकारी भरकर Submit बटन पर क्लिक करें। उसके पश्चात दी गयी Warning का सम्यक अध्ययन कर Continue बटन पर क्लिक करें । |
10. अब Upload Images पर क्लिक कर Photo एवं Signature को प्रदर्शित सूचना के आधार पर अपलोड करें अपलोड करने के पश्चात Photo एवं Signature को Cropping Tool की सहायता से I Want to crop | images Photo and Signature के विकल्प का चयन सही किया जा सकता हैं अथवा अभ्यर्थी Images uploaded are correct पर क्लिक कर Photo एवं Signature को अपलोड कर सकते हैं। |
11. अपलोड होने के पश्चात फॉर्म में भरा गया डाटा स्क्रीन पर दिखाई देगा, घोषणा को Tick करने के बाद Click here for Final Submission पर क्लिक करें। |
12. Click here for Final || Submission के पश्चात् ही आवेदन पत्र में Application Status वाली फील्ड में Completed प्रदर्शित होगा। |
13. अब Print Application Form पर क्लिक कर ऑनलाईन आवेदन-पत्र का प्रिंटआउट प्राप्त करें । |
14. Final Submission के उपरान्त आवेदन पत्र में त्रुटि होने पर अभ्यर्थी अपना आवेदन रद्द (Cancel) कर पुनः आवेदन कर सकते है। आवेदन रद्द (Cancel) करने के लिए Login कर |Cancel My Application बटन पर क्लिक करें। |
15. तत्पश्चात एक नई विण्डो ओपन होगी, जिसमें दी गयी घोषणा का सम्यक् अध्ययन करने के पश्चात् घोषणा को Tick कर Proceed to Cancel बटन पर क्लिक करें अथवा वापस जाने हेतु Back बटन पर क्लिक करें। Proceed to Cancel पर क्लिक करने के पश्चात् अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाईल पर ओ०टी०पी० प्राप्त होगा, जिसको कि Enter | OTP वाली फील्ड्स पर दर्ज कर Cancel Application बटन पर क्लिक करें। आवेदन रद्द (Cancel) करने के पश्चात् उस रद्द आवेदन के सापेक्ष किसी भी दशा में कोई भी दावा स्वीकार नहीं किया जायेगा । |
16. अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा के संबंध में यदि कोई गलत सूचना अथवा अभिलेख प्रस्तुत किये जाते हैं तो उन्हें संबंधित परीक्षा व आयोग द्वारा प्रस्तावित समस्ता परीक्षाओं से प्रतिवारित ( Debar) किया जा सकता है। |
UKPSC फॉर्म से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ
इस आवेदन को भरने से पहले उम्मीदवार के पास निम्न दस्तावेज होनी चाहिए
- कक्षा 10वीं के मार्कसीट की फोटोकॉपी
- (10+2) स्नातक की डिग्री की फोटोकॉपी
- ID CARD की फोटोकॉपी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर
- अन्य सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज की फोटो कॉपी
UKPSC आवेदन से जुड़े महत्वपूर्ण सलाह
- Ukpsc फॉर्म को 15 नवम्बर से लेकर 5 दिसंबर के बीच ऑनलाइन भर सकते है !
- उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इस (ukpsc recruitment) वेकेंसीकी पूरी जानकारी जरुर पढ़े
- आवेदन करते समय जरुरी कागजात जैसे – Markseat, पहचान पत्र, पता विवरण, अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर, ID Proof जैसे – आधार कार्ड, पेन कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, बैंक पासबुक पास जरुर रखें
- आवेदन करने से पहले पूर्वालोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखें
- फाइनल संबित किये गये ऑनलाइन आवेदन का एक प्रिंट आउट जरुर ले
UKPSCJobs Vacancy 2022
महत्पूर्ण लिंक
अधिकारिक वेबसाइट | psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in |
(ukpsc apply online) अप्लाई भरे | @https://ukpsc.net.in |
Notification) अधिसूचना डाउनलोड करे | क्लिक करे |
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए | क्लिक करे |
सरकारी जॉब समाचार यौतुबे चैनल | सब्सक्राइब करे |
Conclusion
हमने इस जॉब्स के बारे में पूरी जानकारी दे दी है ! उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आएगी तो हमें सोशल मीडिया के माध्यम से फॉलो जरुर करे अगर आपके मन में इस जॉब्स से रिलेटेड कोई सवाल है तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है धन्यवाद
UKPSC FAQ
Ans- uttarakhand public service commission इसका फुल नाम है
Ans- 10+2 के सभी सभी उम्मीदवार इस online फॉर्म को भर सकता है
Ans- इसके बारे में हमने पूरी जानकारी ऊपर में बताई है सिर्फ उन सभी स्टेप को फॉलो कर इस फॉर्म को बार सकते है